
पत्रकारों के साथ दुव्र्यवहार के मामले में आईजी ने दिखाई गंभीरता, जांच तक थाने से थानाधिकारी को हटाया





खुलासा न्यूज बीकानेर। पत्रकारों के साथ हो रहे दुव्र्यवहार के चलते बुधवार सुबह जिले के सभी पत्रकार संगठनों ने पुलिस व जिला प्रशासन के कार्यों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। जिसकी गंभीरता को देखते हुए ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला ने तुरंत इस संज्ञान लेते हुए जिले के कलक्टर व आईजी प्रफुल्ल कुमार को निर्देश दिये कि मामले को तुरंत समाधान किया जाये और जो भी दोषी हो उस पर कार्रवाई करें। इस आईजी बीकानेर ने पत्रकारों के एक शिष्टमंडल से मुलाकात कर मामले को समझा और आईजी ने तुरंत एसपी को मौके से ही फोन करके सदरथानाधिकारी महावीर प्रसाद को जब तक जांच चले तब तक उनकी उपस्थिति थाने में नहीं होकर एसपी कार्यालय में देनी होगी। इस मामले मे कलक्टर नमिता मेहता की भूमिका भी सकारात्मक रही।


