आईजी ने बीकानेर रेंज में 19 एसआई को दूसरे जिलों में भेजा

आईजी ने बीकानेर रेंज में 19 एसआई को दूसरे जिलों में भेजा

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर रेंज के चारों जिलों में 19 एसआई के ट्रांसफर किए गए हैं।  बीकानेर रेंज के आईजी प्रफुल्ल कुमार ने लगातार चार साल से एक ही जिले में जमे बीकानेर के एसआई आनंद मिश्रा को हनुमानगढ़, जगदीशसिंह को चूरू, श्रीगंगानगर से चन्द्रंजीतसिंह, जीतराम, जयसिंह, राजेन्द्र कुमार, ज्योति नायक को बीकानेर, प्रकाश देवी को हनुमानगढ़, चूरू से रामनारायण चोयल को श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ से सुरेन्द्र कुमार को चूरू ट्रांसफर किया है। इनके अलावा स्वयं के प्रार्थना पर बीकानेर से चन्द्रभान, श्रीप्रकाश को श्रीगंगानगर, मोहरसिंह को हनुमानगढ़, हनुमानगढ़ से अस्त अली खां को चूरू नॉनफील्ड, जगदीशप्रसाद और रामप्रकाश को श्रीगंगानगर, चूरू से रजीराम को बीकानेर, राकेश सांखला को श्रीगंगानगर, श्रीगंगानगर से लेखराम को नॉनफील्ड हनुमानगढ़ भेजा गया है। पुलिस महकमे की तबादला पॉलिसी में आने वाले इंस्पेक्टर के भी ट्रांसफर किए जाएंगे। इसके लिए पुलिस मुख्यालय से लिस्ट जारी होने का इंतजार है। उसके बाद रेंज की लिस्ट जारी होगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |