आईजी अलर्ट मोड पर: अचानक इतने अपराधियों के खिलाफ की कार्यवाही

आईजी अलर्ट मोड पर: अचानक इतने अपराधियों के खिलाफ की कार्यवाही

आईजी अलर्ट मोड पर: अचानक इतने अपराधियों के खिलाफ की कार्यवाही
बीकानेर। पुलिस के एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत रविवार को बीकानेर रेंज के चारों जिलों में 253 अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की गई।रेंज के आईजी हेमंत शर्मा ने बताया कि रेंज के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिलों में अपराधियों की सूचियां तैयार कर उनके ठिकानों पर एक साथ दबिश दी गई। चारों जिलों में 814 पुलिस अधिकारियों और जवानों की 180 टीमों ने 863 स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान 69 वारंटी और शांति भंग करने के आरोप में 124 लोगों को गिरफ्तार किया गया। आबकारी अधिनियम में 16 केस दर्ज कर छह आरोपियों को पकड़ा।
उनके पास से 8172 लीटर अंग्रेजी शराब, 43 लीटर देसी शराब, 13 लीटर हथकढ़, 4329 लीटर बीयर बरामद की गई। मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में दस प्रकरण दर्ज कर 12 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 85950 किलो डोडा पोस्त, 65 ग्राम अफीम, 21.90 ग्राम स्मैक, 44.76 ग्राम एमडी बरामद की गई है। इसी प्रकार अन्य विभिन्न प्रकरणों में बदमाशों को पकड़ा गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |