Gold Silver

बीकानेर: आईजी ओमप्रकाश को सीएम से मिला अटल ई गवर्नेंस स्टेट अवार्ड

बीकानेर: आईजी ओमप्रकाश को सीएम से मिला अटल ई गवर्नेंस स्टेट अवार्ड

बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश को ई गवर्नेंस के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने पर मुख्यमंत्री भजनलाल की ओर से अटल ई गवर्नेंस स्टेट अवार्ड प्रदान किया गया है। बीकानेर रेंज के आई ओमप्रकाश की ओर से पुलिस और आम नागरिकों के बीच कम्युनिटी पुलिसिंग की सुविधा देने के लिए पुलिस-पब्लिक पंचायत डॉट कॉम नाम से एक पोर्टल बनाया गया। इसके उपयोग से आम नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा और रेंज के लॉ आर्डर में सहयोग मिलने लगा। ई गवर्नेंस के क्षेत्र में किए गए इस योगदान से सुशासन को बढ़ावा देने के लिए आईजी को वर्ष, 22-23 और 23-24 के अटल ई गवर्नेंस स्टेट अवार्ड से पुरस्कृत किया गया है। शुक्रवार को भीलवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में सीएम भजनलाल ने आईजी को यह अवार्ड देकर सम्मानित किया। गौरतलब है कि राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की ओर से ई गवर्नेंस के क्षेत्र में खास काम करने वालों के लिए वर्ष, 10-11 में इस अवार्ड की शुरुआत की गई थी।

Join Whatsapp 26