
आईजी ओम प्रकाश ने किया लूणकरणसर उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण





न्यूज़ लूणकरणसर
बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आज लूणकरणसर उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण ओम प्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर द्वारा दिनांक 20 दिसंबर 2022 को कार्यालय उप पुलिस अधीक्षक वृत्त लूणकरणसर का वर्ष 2021 का वार्षिक निरीक्षण किया गया तथा वर्ग के पुलिस अधिकारियों की अपराध गोष्टी ली गई तथा अपराध पर अंकुश लगाने, थाना पुराने वाले पीड़ित की सुनवाई करने तथा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने तथा लोगों को साइबर अपराध के संबंध में जागरूक करने के निर्देश दिए। अपराध गोष्टी में नोपाराम भाकर आरपीएस वृत्त अधिकारी पुलिस लूणकरणसर सहित वृत्त के चारों थानो के थानाधिकारी लूणकरणसर थाना अधिकारी चंद्रजीत सिंह भाटी जामसर थाना अधिकारी इंद्र कुमार कालू थाना अधिकारी सुरेश मील अनिल कुमार महाजन थाना अधिकारी मनोज कुमार हेड कांस्टेबल पुलिस लाइन के नेतृत्व में आई पुलिस गार्ड द्वारा महानिदेशक पुलिस को सलामी दी गई। उसके बाद खुलासा संवाददाता के साथ बातचीत की ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी अपराधियों को अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीम सजग होकर काम कर रही है युवाओं को कहा सोशल मीडिया में अपराधियों से दूर रहें।


