जिले में बढ़ रह अपराध के ग्राफ को लेकर जन संघर्ष समिति के पदाधिकारी मिले आईजी - Khulasa Online जिले में बढ़ रह अपराध के ग्राफ को लेकर जन संघर्ष समिति के पदाधिकारी मिले आईजी - Khulasa Online

जिले में बढ़ रह अपराध के ग्राफ को लेकर जन संघर्ष समिति के पदाधिकारी मिले आईजी

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले में बढ़ रहे अपराध के ग्राफ को लेकर हर कोई चिंतित नजर आ रहा है। आज जन संघर्ष समिति के माध्यम से शहर प्रबुधजन रेंज आईजी प्रफुल्ल कुमार से मिलकर पुलिस प्रशासन द्वारा प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई जाने की मांग की, ताकि आमजन में फैले भय को समाप्त किया जा सके। भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि पिछले लंबे समय से शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति बदहाल हैं। निरंतर बड़ी अपराधिक घटनाएं घटने के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी न होना चिंताजनक विषय है। अभी 3 दिन पहले ही शहर के दो व्यवसायियों के घर और गाड़ी पर फायरिंग की घटना भी इसी कड़ी में हुई है। जिस पर पुलिस अभी तक प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पाई है।
प्रतिनिधि मंडल द्वारा आईजी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि बीकानेर शहर में जुए और सट्टे की घटनाएं निरंतर बढ़ रही हैं। क्रिकेट इत्यादि के सट्टे का बड़ा बाजार बीकानेर स्थापित हो चुका है । इस पर प्रभावी रोकथाम के लिए पुलिस के कोई इंतजाम नहीं है । यहां तक कि अभी हुए टी-20 मैच के दौरान भी बीकानेर जैसे शहर में बड़ी संख्या में सट्टेबाजी की घटनाएं होती हैं वहां कोई प्रभावी कार्रवाई न होना यह बताता है कि पुलिस सट्टेबाजी को लेकर बिल्कुल गंभीर नहीं है। बेरोकटोक चल रही सट्टेबाजी के चलते शहर के युवा वर्ग बड़ी संख्या में सट्टे की लत के शिकार हो गए हैं और जिसके चलते शहर में बड़े अपराध बढ़ रहे हैं।
ज्ञापन में बताया कि पिछले कई सालों से बीकानेर में अवैध हथियारों का चलन बढ़ा है, जिसके चलते कई बार फायरिंग की घटनाएं हो रही हैं। कुछ वर्ष पहले बीकानेर पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ एक प्रभावी अभियान चलाया था। ऐसे में एक बार फिर बीकानेर शहर में अवैध हथियारों के खिलाफ प्रभावी अभियान की सख्त आवश्यकता है। बीकानेर में होने वाले अपराधों में अधिकतर मामलों में इन अवैध हथियारों का प्रयोग होता है। बीकानेर शहर में अवैध हथियारों का व्यापार करने वाले अपराधी पुलिस के यहां लिस्टेड हैं । बावजूद इसके उन पर प्रभावी कार्रवाई न होना यह दर्शाता है कि जिला पुलिस अवैध हथियारों की बिक्री को लेकर भी गंभीर नहीं हैं।
इसके अलावा बीकानेर शहर में अवैध नशीली वस्तुओं के व्यापार की वृद्धि हुई है। जॉइंट के नाम से जाने वाली गांजे की सिगरेट सभी पान की दुकानों पर खुलेआम धड़ल्ले से बिक रही है। इसके अलावा भी गंभीर प्रवृत्ति के नशे की सामग्री की बिक्री बेरोकटोक जारी है। नशे के आदी हो चुके नौजवान स्वभाविक रूप से अपराध की तरफ अग्रसर होते हैं ।
ज्ञापन में बताया कि शहर में बड़ी संख्या में सूदखोरों का नेटवर्क बढ़ गया है। 5 सैकड़ा से लेकर 20 सैकड़ा तक की ब्याज की वसूली यह सूदखोर करते हैं जो बड़े अपराध का कारण बनते हैं । बीकानेर पुलिस इन सूदखोरों के मामले में भी बिल्कुल गंभीर नहीं हैं जबकि शहर में इन सूदखोरों से परेशान होकर कई युवा व्यवसाई और बेरोजगार युवक आत्महत्या करने के लिए मजबूर हुए हैं । बावजूद इसके पुलिस द्वारा किसी भी तरह की सूदखोरी से संबंधित घटनाओं पर लगाम लगाए जाने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा ।
ब्लैक मेलिंग की घटनाएं- शहर में पिछले कुछ समय से संभ्रांत परिवारों के लोगों के साथ ब्लैक मेलिंग की घटनाएं भी बढ़ी हैं। कुछ संगठित रूप से अपराध को कार्य करने वाले समूह संभ्रांत परिवार के लोगों को हनी ट्रैप में फंसाकर ब्लैक मेलिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। यह सब बीकानेर पुलिस की नाक के नीचे हो रहा है । इस तरफ भी बीकानेर पुलिस का ध्यान न के बराबर है।
संगठित आपराधिक समूह (गैंग)- शहर में पिछले दो-तीन साल से कई अपराधिक संगठित गैंग अपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं । लगभग सभी अपराधी पुलिस के ध्यान में हैं बावजूद इसके इन अपराधियों द्वारा किए जा रहे गंभीर प्रवृत्ति के अपराधों पर अंकुश लगाने की दृष्टि से बीकानेर पुलिस कोई प्रभावी कदम नहीं उठा रही है। शहर में पिछले दिनों हुए डाकघर डकैती से लेकर विभिन्न तरह की लूटपाट व्यापारियों को धमकाया जाने की घटनाएं, चैन स्केचिंग और अवैध वसूली , रंगदारी जैसे अपराधों पर कोई भी प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई है।
प्रतिनिधि मंडल में शामिल लोगों ने चेतावनी दी कि अगर अपराधिक घटनाओं के लिप्त मुल्जिमों को अगर गिरफ्तार नहीं किया जाता है और आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी कार्यवाही नहीं की जाती है तो बीकानेर की जनता बीकानेर पुलिस की अकर्मण्यता के खिलाफ बड़े जन आंदोलन का आगाज करेगी। इस प्रतिनिधि मंडल में भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह शेखावत, सुभाष मित्तल, भंवर पुरोहित, डॉ. अशोक भाटी व विक्रमसिंह भाटी शामिल थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26