
गैंग्स पर नकेल कसने के लिए आईजी ने चलाया ऑपेरशन क्लीन






श्रीडूंगरगढ़। पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला के मर्डर के बाद उसके तार राजस्थान के चुरु जिले से जुड़े होने की खबर के बाद बीकानेर संभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है। ऐसे में आईजी ओमप्रकाश के द्वारा “ऑपेरशन क्लीन” अभियान चलाया जा रहा है जिसमें थाना स्तर पर वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित की गई है। ऐसे में ही श्रीडूंगरगढ़ थाना द्वारा थानाधिकारी वेदपाल शिवराण की अगुवाई में गठित टीम के कॉन्स्टेबल पुनीत कुमार, जितेंद्र कुमार और कमलेश कुमार द्वारा 7 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मोमासर बास निवासी हरवीर जाट पुत्र सीताराम जाट, विशाल पुत्र राजूराम वाल्मीकि, नरेंद्र पुत्र नोरतमल वाल्मीकि, मंगलचंद पुत्र पप्पूराम स्वामी, करण पुत्र राजूराम मोची और बिग्गाबास निवासी सुरेश सिंधी तथा धिरदेसर पुरोहितान से भंवरलाल पुत्र हुणताराम को गिरफ्तार किया गया है।
मुसेवाला के बाद जिला हुआ अलर्ट
जानकारी के अनुसार चुरु जिले के सरदारशहर तहसील के गांव सवाई डेला में पुलिस ने दबिश दी परन्तु वहां पुलिस को विफलता मिली। लेकिन मुसेवाला की हत्या में काम आई एक बोलेरो पुलिस के हत्थे चढ़ी है जो रतनगढ़ के एक व्यक्ति की बताई जा रही है। इसके साथ ही बीकानेर संभाग के आईजी ओमप्रकाश ने गैंग्स पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है ताकि आमजन सुरक्षित महसूस कर सके। आईजी ओमप्रकाश ने कहा कि एसपी खुद इसकी अगुवाई करेंगे और थाना स्तर पर किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऑपेरशन क्लीन के नाम से वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए थाना स्तर पर टीमें गठित की गई है। और वांछित वारंटियों की पुलिस अब धरपकड़ भी करने लगी है।


