आईजी ने किया साउथ इंडियन डोसाका रेस्टोरेंट का उद्घाटन

आईजी ने किया साउथ इंडियन डोसाका रेस्टोरेंट का उद्घाटन

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर के व्यास कॉलोनी में साउथ इंडियन डोसाका रेस्टोरेंट का उद्घाटन बीकानेर रेंज पुलिस महानिरिक्षक ओम प्रकाश पासवान के द्वारा किया गया। डोसाका रेस्टोरेंट राजस्थान की सबसे बड़ी साउथ इंडियन चैन है डोसाका के निदेशक गर्वित सिंघवी और धनंजय वर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि आईजी पासवान ने परिवार सहित डोसाका का जयज़ा लिया तथा वहां बने व्यंजन खाने के बाद भूरी भूरी प्रशंसा की। बीकानेर में इसकी जरूरत को बताया पासवान ने कहा कि सुकून भरे इस वातावरण में यह ज्यादा जायकेदार रहा। पुलिस महानिरिक्षक तथा उनके परिवार का माल्यार्पण तथा पुष्प गुछ भेंटकर स्वागत किया। मूर्ति सर्किल पर खुले इस डोसाका रेस्टोरेंट में आज शाम तक पांव रखने की भी जगह नहीं मिली लोगों का उत्साह देखते ही बनता था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |