सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए आईजी ने दिए सख्त निर्देश

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए आईजी ने दिए सख्त निर्देश

बीकानेर। बीकानेर रेंज में दुर्घटनों में कमी लाने के लिए रेंज आईजी हेंमत कुमार शर्मा ने थानाधिकारी से लेकर एसपी तक को सख्त निर्देश दिए है। आईजी हेमंत शर्मा ने बीकानेर रेंज के श्रीगंगानगर,बीकानेर,चुरू,हनुमानगढ़ जिलों के एसपी,वृताधिकारी और थानाधिकारियों को इस सम्बंध में अलग-अलग निेर्दश दिए है। आईजी ने बताया है कि दुर्घटनाओं का मुख्य कारण नियंत्रण में कमी,शराब पीकर वाहन चलाना,हैलमेट/सीट बैल्ट ना लगाना,सड़क एजीनियंरिग की कमियंा,गलत दिशा में वाहन चलाना के साथ मोबाइल भी शामिल है। दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए आईजी ने सभी को अपनी-अपनी जिम्मेवारी सौंपी है।

 

जिला पुलिस अधीक्षक के लिए ये दिए निर्देश
प्रत्येक जिले में दुर्घटनाओं वाले ग्रस्त स्थानों का ग्रिड की पहचान कर विशेष योजना बनायी जावे,विभिन्न विभागों से समन्वय कर सड़क निर्माण के समय सभी नियमों का ध्यान रखा जावे। जागरूकता अभियान चलाया जावे। दुर्घटना संभावित क्ष्ेात्रा में संकेतक सहित तमाम उपाय किए जावे।

 

वृत स्तर पर वृताधिकारी के लिए ये दिए निर्देश-
अधीनस्थ थानों को प्रवर्तन गतिविधियों का प्रतिदिन निरीक्षण करें। ब्लैकस्पॉट का भौतिक निरीक्षण का कारणों का विश्लेषण करें तथा थानाधिकारी द्वारा कार्यवाही का सत्यापान किया जावे। सड़क दुर्घटना के आंकड़े सही समय पर अपलोड़ किए जावे।

थानाधिकारी के लिए दिए ये निर्देश-
शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाप शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक चालान की कार्रवाई की जावे। अनिवार्य रूप में हैलमेट चैकिंग अभियान चलाया जावे। इसके साथ ही विभिन्न बिंदुओं को लेकर आईजी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |