
अगर आप लेना चाहते हैं बीएड कॉलेज में एडमिशन तो पढ़ें यह खबर






खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्रदेश के बीएड कॉलेज में एडमिशन के लिए होने वाली प्री टीचर्स एज्यूकेशन टेस्ट 25 के लिए आवेदन कम होने के कारण अंतिम तिथि में बढ़ोतरी कर दी गई है। अब पांच मई तक पीटीईटी के लिए आवेदन किया जा सकता है। राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा से दो वर्षीय बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश मिल सकेगा। एग्जाम के लिए जिला समन्वयक डॉ. राजेंद्र पुरोहित को बनाया गया है। पुरोहित के अनुसार आवेदन से वंचित रहे अभ्यर्थियों की ओर से ईमेल और दूरभाष पर तिथि बढ़ाये जाने के लिए निरंतर निवेदन किया जा रहा था। आवेदन का अंतिम अवसर दिया जा रहा है।
पीटीईटी परीक्षा में पहली बार अभ्यर्थी द्वारा चयनित भाषा (हिंदी या अंग्रेजी) में ही प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाया जाएगा। PTET-2025 की वेबसाइट व ई-मित्र से 500 रुपए शुल्क जमा कर आवेदन कर सकते हैं। किसी भी तकनीकी समस्या के समाधान के लिए अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा सभी 41 जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी। बताया जा रहा है कि पीटीईटी के लिए आवेदनों की संख्या कम होने के कारण बार-बार इसकी डेट्स में बढ़ोतरी की जा रही है। बीकानेर से भी बहुत कम संख्या में आवेदन हुए हैं। इसलिए बीकानेर में भी संख्या बढ़ाने का दबाव बनाया गया है।


