
‘बीकानेर में रहना है तो रिवॉल्वर साथ लेकर चलो, वरना आपको मार देंगे’, देखें वीडियो






बीकानेर। पिछले 24 घंटे में बीकानेर के यह तीसरी वारदात हैं। व्यवसायी व समाजसेवी जुगल राठी की गाड़ी पर 2 नकाबपोश हमलावरों ने फायरिंग कर दी हैं। घटना के बाद उद्योगपति जुगल राठी ने बताया व्यापारियों पर इस तरह का हमला किया जा रहा हैं। जिससे व्यापारियों के साथ साथ आमजन भी भयभीत हैं। राठी ने कहा कि इस तरह से बीकानेर अब शांत नही रहा हैं। क्योंकि बीती 24 घंटे में हमलावरों ने बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दिया हैं।
उन्होंने बताया कि अब बीकानेर में रहना है तो रिवॉल्वर साथ लेकर चलो, वरना आपको मार दिया जाएगा। राठी ने कहा वाकई में पुलिस का इकबाल खत्म हो रहा है, क्योंकि बदमाशों में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है।
https://www.youtube.com/watch?v=x1E_blhDvxA


