
पहाड़ी लोक संस्कृति को जानने के साथ लेना है स्नोफॉल का लुत्फ, तो आज ही बुक करें विशेष टूर में अपनी सीट






पहाड़ी लोक संस्कृति को जानने के साथ लेना है स्नोफॉल का लुत्फ, तो आज ही बुक करें विशेष टूर में अपनी सीट।
खुलासा न्यूज, बीकानेर 31 दिसम्बर 2023। पहाड़ों पर गिरती बर्फ मैदानी इलाके के नागरिकों के लिए एक आकर्षण है। इन दिनों स्नो को देखने बड़ी संख्या में पर्यटक मनाली पहुंच रहें है। और स्नोफॉल के साथ साथ विश्व प्रसिद्ध मनाली विंटर कार्निवाल में हिमाचल की संस्कृति जानने का भी शानदार अवसर आया है। ब्यूटी कॉन्टेस्ट, सिंगीग कॉन्टेस्ट, डांस कांटेस्ट और लोकनृत्यो से सजा मनाली विंटर कार्निवाल आगामी 2 जनवरी 2024 से 6 जनवरी 2024 तक आयोजित होगा। राजस्थान के पर्यटको को मनाली में सुरक्षित और सुविधाजनक हॉस्पिटेलिटी उपलब्ध करवाने वाले बीकानेर के गोविंद सारस्वत ने बताया कि संस्कृति को जानने के इच्छुक लोग अपने परिवारों के साथ, ग्रुपों में पहाड़ी खूबसूरती देखने कार्निवाल में मनाली पहुंचते है। इस दौरान स्नोफॉल के साथ हिमाचल की सजीव संस्कृति के दर्शन हो सकते है। कार्निवाल में पर्यटक हिमाचल की संस्कृति से रूबरू होने के साथ यहां के लोक गायन, लोक नृत्य व रोमांचक खेलों को देखने का लुफ्त उठा सकते है। कार्निवाल देवी पूजन से प्रारंभ होता है और इस दौरान स्नो-फॉल भी लोगों के उत्साह को रोक नहीं सकता। बड़ी संख्या में पर्यटक इसमें भाग लेते है। सारस्वत ने कहा कि बीकानेर एंव पश्चिमी राजस्थान क्षेत्र के पर्यटको को रियायती दरों पर कार्निवाल देखने व मनाली घूमने के विशेष टूर बनाया गया है। 3 जनवरी को बीकानेर से रवाना होने वाले इस टूर में अपनी प्री बुकिंग 9829741551 पर संपर्क कर करवा सकते है।
बीकानेर, श्रीडूंगरगढ़, रतनगढ के पर्यटक उत्साह से मना रहे है मनाली में न्यू ईयर।
खुलासा न्यूज बीकानेर। मनाली में न्यू ईयर सेलिब्रेशन मनाने के लिए शुक्रवार को बीकानेर में मूर्ति सर्किल स्थित माउंटेन ब्लिस टूर के कार्यालय से पर्यटक सामूहिक रूप से रवाना हुए। इस ग्रुप में बीकानेर, श्रीडूंगरगढ़ व रतनगढ़ से 60 पर्यटक टूरिस्ट बसों से मनाली, न्यू ईयर मनाने पहुंचे है। रतनगढ़ के सरस्वती कोचिंग क्लासेज का दल भी इसमे शामिल है। निदेशक सुरेश सिंवल ने बताया कि बच्चों में बर्फ देखने का जबरदस्त उत्साह है और अपने क्षेत्र के होटल सीडार वैली में विशेष दरों पर शानदार व्यवस्थाएं भी दी जा रही है। इसी ग्रुप में बीकानेर से विमला जाखड़ अपने पूरे परिवार सहित न्यू ईयर मनाने मनाली रवाना हुई है। श्रीडूंगरगढ़ से रितेश व हेमन्त भी इसी बस में परिवार के साथ रवाना हुए है। होटल सीडार वैली के गोविंद सारस्वत ने बताया कि आगामी 3 जनवरी 2024 को बीकानेर से मनाली के लिए टूर टूरिस्ट बस द्वारा रवाना होगा। मनाली घुमने के ख्वाईशमंद लोग अपनी सीट प्री बुकिंग करवा सकते है। संपर्क करे। 9414417401


