अगर आप पीटीईटी करना चाहते है तो यह खबर आपके लिये है अहम

अगर आप पीटीईटी करना चाहते है तो यह खबर आपके लिये है अहम

पीटीईटी प्रवेश आवेदन की अन्तिम तिथि 20 जून

खुलासा न्यूज,बीकानेर। राजकीय डूंगर महाविद्यालय द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय पीटीईटी में राज्य के लगभग 1400 शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालयों में 140000 सीटों पर प्रवेश हेतु छात्रों एवं विभिन्न शैक्षणिक संगठनों की मांग पर आवेदन की तिथि 20 जून तक बढ़ाई जाती है। प्राचार्य एवं समन्वयक डाॅ. जी.पी.सिंह ने बताया कि चार वर्षीय बी.ए. बी.एड एवं बी.एस.सी., बी.एड के छात्र इस डिग्री को प्राप्त करने के पश्चात् स्नातकोत्तर कक्षाओं में भी प्रवेश के योग्य होगें। प्रवेश फार्म पीटीईटी की अधिकृत वेबसाईट www.ptetraj2021.com पर आॅन लाईन आवेदन कर सकते हैं।
डाॅ. सिंह ने बताया कि पीटीईटी-2020 में अप्रवेशित छात्र अपनी काउसलिंग फीस रिफण्ड के लिए 30 जून तक स्वयं के बैंक खाते की सूचना पीटीईटी-2020 की अधिकृत वेबसाईट www.ptetdcb2020.com पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होनें बताया कि पीटीईटी से संबंधित कार्य आॅनलाईन हैं, अतः किसी भी छात्र को कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए इस कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं हैं।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |