
अगर पत्नी बच्चों की जान की सलामती चाहते हो तो 12 लाख रुपये दो






अगर पत्नी बच्चों की जान की सलामती चाहते हो तो 12 लाख रुपये दो
बीकानेर। जिले के नोखा तहसील में रहने वाले एक युवक ने 5 जनों पर मामला दर्ज करवाता हुए पुलिस को बताया कि चार पांच युवक है जो उसकी पत्नी व बच्चों की सलामती के बदले लाखों रुपये की फिरोती मांगी है। मिली जानकारी के अनुसार दीपक बरडिया पुत्र बच्छाराज बरडिय़ा उम्र 31 साल निवासी सदर बाजार नोखा पुलिस थाना में बताया कि जितेश सुराना, विमल सुराना पुत्र निर्मला सुराना, गौरीशंकर पुत्र बाबूलाल, देवाराम व अन्य जनों ने मेरे को धमकी देते हुए कहा कि अगर समय रहते 12 लाख रुपये दे दो नहीं तो तेरे बच्चे व पत्नी को जान से मार देंगे। इन लोगों ने मेरी दुकान में घुसकर एसी ले जाने का प्रयास किया जब मेरे पिताजी व स्टाफ ने मना किया तो उनको जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर धारा 452, 385, 506, 143 भादस के दर्ज कर जांच थानाधिकारी हंसराज लूणा को दी गई है।


