
गजनेर औद्योगिक क्षेत्र में भूखंड चाहिए,तो यह खबर आपके लिये है जरूरी






खुलासा न्यूज,बीकानेर। रिको लि.ऑफिस में वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक अनूप सक्सेना ने बताया की बीकानेर से 25 कि मी दूर गजनेर में औद्योगिक क्षेत्र के लिए उद्योगपतियों के साथ चर्चा की। वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक ने भूखण्ड नीलामी के बारे में बताया कि कुल 60 भूखंडो की ई-नीलामी की जावेगी। जिसमें भूखण्ड ई 1-टाईप के 17 भूखण्ड 3000 मीटर, एफ-टाईप के 22 भूखण्ड 1950-2000 मीटर, जी-1 टाईप के 14 भूखण्ड 900-1000 मीटर जी-टाईप के 7 भूखण्ड 1350-1500 मीटर नीलामी प्रक्रिया 27 जनवरी सुबह 10 बजे से शुरू होगी। जो कि 15 फरवरी शाम को 6 बजे तक चलेगी।नीलामी में भाग लेने वाले व्यवसायियों को 1000 रु + जीएसटी प्रति भूखण्ड रिको के ऑनलाइन खाते में भुगतान कर भाग ले सकते है।
इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी रिको की वेब साईट http//sso.rajsthan.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है। भूखंडो की नीलामी की बोली 16 फरवरी सुबह 10 बजे शुरू होगी। जो 18 फरवरी को शाम 5 बजे तक बोली बंद होगी। भूखंडो की रिजर्व प्राईज 1500/ प्रति वर्ग मीटर प्रति भूखण्ड निर्धारित की गई है। बयाना राशी 5 प्रतिशत रिजर्व प्राईज यानी 75/-प्रति वर्ग मीटर रखी गई है।
75 प्रतिशत बकाया राशि का भुगतान रिको ईन-11 त्रेमासिक किश्तों में 9 प्रतिशत ब्याज पर किया जा सकता है। रिको द्वारा भूखण्ड खरीद पर भूखण्ड की किमत पर 75 प्रतिशत ऋण उपलब्ध भी करवाया जाएगा।11.5 प्रतिशत ब्याज प्रति वर्ष दर पर समय से भुगतान करने पर 2 प्रतिश ब्याज में छुट उपलब्ध होगी। रिको के नियम- उप-नियम 3 (ए)(1) के तहत भूखण्ड केटेगरी के लिए रिजर्व रखी है। ई-नीलामी के लिये केटेगरी व्यावसायी भी सामिल हो सकते है। इस परिचर्चा में क्षेत्रीय प्रबन्धक सुशील कटियार, बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया, वीरेन्द्र किराडू, प्रशान्त कन्सल, राजीव शर्मा इत्यादि उपस्थित रहें।


