
अगर किसी को बताया तो जान से मार देंगे…..






खुलासा न्यूज,बीकानेर। उधार दिये हुए रूपये मांगना एक जने को उस समय भारी पड़ गया। जब उसे दुकान में बुलाकर चार पांच जनों ने मारपीट की। यहीं नहीं मारपीट के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी तक दे डाली। कोटगेट थाना में मामला दर्ज करवाते हुए अलख सागर निवासी भुवनेश गहलोत पुत्र लक्ष्मीचंद गहलोत ने बताया कि शनिवार को फड़बाजार निवासी वसीम राजा का उसके पास फोन आया कि वो कल बाबूजी प्लाजा स्थित उसकी दुकान पर आएं।उसके बुलाएं अनुसार भुवनेश रविवार दोपहर उसकी दुकान गया। जहां पहले से ही मौजूद ललित भाण,सतू माली,कैलाश गहलोत थे। ललित भाण से भुवनेश के रूपयों का लेनदेन बाकी था। जब भुवनेश ने रूपये मांगे तो वसीम व ललित भाण ने गाली गालौच करते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान वसीम ने बंदूक निकाल टेबल पर रख बोला अगर किसी को इस बारे में बताया तो जान से मार देंगे। पुलिस ने इस सदंर्भ में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


