Gold Silver

बीकानेर/ मोबाइल चलाने से मना किया तो किशोर निकला घर से, ढ़ूंढऩे में आप भी कीजिए मदद

खुलासा न्यूज, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़ । मोबाईल का दुष्परिणाम युवा पीढ़ी पर अत्यंत देखने को मिल रहा है और श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गाबास वार्ड 17 में एक 17 वर्षीय युवक मोबाईल की लत के चलते परिजनों को बिना बताए घर से निकल गया है। 17 वर्षीय युवक वसीम के पिता होशियार खान ने बताया कि वसीम मोबाईल पर अत्यधिक समय बीताता था एवं इस कारण आज सुबह ही मोबाईल चलाने से रोका गया। इससे नाराज होकर वसीम दोपहर 12 बजे घरवालों को बिना बताए घर से निकल गया। शाम तक वापस नहीं लौटने पर परेशान परिजन हर और ढूंढ रहे है और पुलिस थाने भी पहुंचें है। खुलासा न्यूज़ के पाठकों से भी अपील है कि कहीं वसीम दिखे तो फोन नम्बर 9001786958 पर सूचना करें।

Join Whatsapp 26