
घर बसाने के लिए बहु चाहिए तो 4 लाख मे खरीदे दुल्हने





खुलासा न्यूज बीकानेर। लिंगानुपात कम होने के साथ ही अब एक ओर बड़े चिंताजनक हालात बन गए है। शहर के दूल्हों के लिए दुल्हनें नहीं मिल रही है। घर बसाने के लिए 3 से 4 लाख रुपए में दुल्हनें खरीदी जा रही है। इतना ही नहीं शादी का पूरा खर्चा भी वर पक्ष की ओर से ही किया जाता है। ये दुल्हनें दूसरे राज्यों से बिहार, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश के अलावा उडीसा व असम से लाई जा रही है। ये दुल्हनें अब उनका घर संभाल कर जिम्मेदारी निभा रही है तो कुछ लुटेरी दुल्हनें बन कर सब कुछ लूट कर बर्बाद कर ले गई। इसका बड़ा कारण है कि बेटों की तुलना में कम बेटियां जन्म ले रही है। इसे अब दलालों ने बड़े फायदे का ध्ंाधा बना लिया है। बड़ी संख्या में ऐसे गिरोह सक्रिय हो गए है, जो शादी के नाम से लोगों से ठगी करने में लग गए है। इससे सभी वाकिफ है, लेकिन कोई भी लिंगानुपात को लेकर गंभीरता से नहीं ले रहा है। सामाजिक बदलाव और लिंगानुपात को लेकर पुलिस और कई दलालों से बात की तो कई चौंकाने वाली बातें सामने आई। 21 से 30 साल के बीच के युवाओं की संख्या काफी ज्यादा है। जोकि शादी के मुआयने पर खड़े है। परिजन दलालों के संपर्क में आकर शादी करने के लिए युवती तलाश कर रहे है।
बड़े उम्र के युवाओं पर दलालों की नजर बीकानेर, शेखावाटी के सीकर, झुंझुनूं व चूरू तीनों ही जिले में बडे स्तर पर दलाल सक्रिय है। बीकानेर में करीब 15 साल से दुल्हनें लाने का सिलसिला शुरू हो गया था। ये दलाल बड़े उम्र के कुंवारे लडक़ों पर नजर रख कर शादी की बात करते है। इसके बाद बिहार, उत्तरप्रदेश व असम के अलावा कई राज्यों में गरीब परिवार की लड़कियों से बात करते है। परिवार को दो से तीन लाख रुपए का लालच दिया जाता है। दलाल शादी कराने के लिए अलग से अपना कमीशन ले लेता है। कुछ लड़कियां जिम्मेदारी समझ कर घर संभाल लेती है तो कुछ मौका देखकर सब कुछ लूट कर ले जाती है। शादी के नाम पर ठगी का बड़ा कारोबार पिछले साल में 15 से अधिक दुल्हनें शादी के बाद चकमा देकर फरार हो गई। सीकर में शादी कराने के लिए 100 से ज्यादा दलाल सक्रिय है। ऐसे सैंकडों की संख्या में मामले सामने आए है जिनमें एक ही युवती कई मामलों मे सामने आई है जोकि शादी के बाद लूट कर भाग गई।


