बोला झूठ तो भरना पड़ सकता है एक हजार रुपए तक का जुर्माना

बोला झूठ तो भरना पड़ सकता है एक हजार रुपए तक का जुर्माना

बीकानेर। अगले वर्ष यानि 2021 में होने वाली जनगणना के दौरान पूछे जाने वाले सवालों का यदि कोई मकान मालिक गलत जवाब देता है तो उसे एक हजार रुपए तक जुर्माना भरना पड़ सकता है। केंद्र सरकार ने 1 अप्रेल 2021 से 30 सितंबर, 2021 तक होने वाली जनगणना के दौरान पूछे जाने वाले सवालों की लिस्ट जारी की है, इसमें हाउस लिस्टिंग एंड हाउसिंग सेंसस के दौरान हर घर से जानकारी जुटाने के लिए करीब 31 सवाल पूछने के निर्देश दिए गए है। खास बात ये हे कि इन सवालों का जानबूझकर गलत जवाब देने पर एक हजार रुपए तक भरने पड़ सकते हैं।
ये जानकारियां ली जाएंगी
जनगणना के दौरान अधिकारी घर के मुखिया के मोबाइल नंबर, शौचालय के बारे में जानकारी, टीवी, इंटरनेट, निजी वाहनों, पेयजल स्रोतों सहित कई तरह की जानकारियां मांगेंगे। अधिसूचना में साफ कर दिया गया है कि मोबाइल नंबर सिर्फ जनगणना से संबंधित जानकारी के लिए मांगा जाएगा और किसी दूसरे उद्देश्य के लिए नहीं।
आपसे पूछे जाएंगे ये सवाल
– बिल्डिंग नंबर, म्यूनिसिपल या स्थानीय अथॉरिटी या जनगणना नंबर
– मकान की छत, दीवार और सीलिंग में इस्तेमाल किया गया मटेेरियल
– मकान का इस्तेमाल किस चीज़ के लिए हो रहा है
– मकान की स्थिति
– मकान का नंबर, घर में आमतौर पर रहने वाले लोगों की कुल संख्या
– घर के मुखिया का नाम
– क्या घर के मुखिया अनुसूचित जाति, जनजाति या किसी दूसरे समुदाय से तालुक रखते ह
– मकान का ओनरशिप स्टेट्स
– मकान में मौजूद कमरों की संख्या
– घर में कितने शादीशुदा जोड़े रहते हैं
– पीने के पानी का मुख्य स्रोत
– घर में पानी का स्रोत
– बिजली का मुख्य स्रोत
– घर में शौचालय है या नहीं
– किस तरह के शौचालय हैं
– ड्रेनेज सिस्टम के बारे में
– वॉशरूम है या नहीं
– रसोई घर है या नहीं, इसमें नल कनेक्शन है या नहीं
-नेशनल रेजिडेंसियल सर्टिफिकेट(एनआरसी)
– रसोई के लिए इस्तेमाल होने वाला ईंधन
– रेडियो, ट्रांजिस्टर
– टेलीविजन- इंटरनेट की सुविधा है या नहीं
– लैपटॉप, कंप्यूटर है या नही
– टेलिफ ोन, मोबाइल फोन, स्मार्टफोन
– साइकल, स्कूटर, मोटरसाइकिल, मोपेड- कार, जीप, वैन
– घर में किस अनाज का मुख्य रूप से इस्तेमाल होता है – मोबाइल

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |