Gold Silver

पीबीएम में पर्ची काउंटर में आपका जान पहचान वाला है तो आपको मिलेगी पहली पर्ची, अन्यथा खड़े रहो घंटो लाइन में देखे वीडियों

बीकानेर। संभाग का सबसे बड़ा पीबीएम अस्पताल में किस तरह से धांधली होती है और किस तरह से मरीज लाइन में लगकर परेशान होते है। हम बात कर रहे है पीबीएम के बच्चा अस्पताल में अगर आपकी पर्ची काउंटर पर जान पहचान के लोगों है तो आपको बिना लाइन में लगे पर्ची मिल जाएगी वो भी सबसे पहले। और उसी पर्ची के लिए घंटों लाइन में लगे लोग इस व्यवस्था को देखते ही रह जाएंगे। ऐसी ही व्यवस्था यहां जांच केन्द्र में पर भी है। लाइन में लगे लोग इस व्यवस्था का विरोध भी करते हुए हैं, परंतु होता कुछ नहीं। गुरुवार को ऐसी व्यवस्था को आंखो से देखा तो लोगों ने अपना दुखड़ा सुनाया। पर्ची काउंटर पर मरीजों की लम्बी-लम्बी कतारों में खड़े लोगों ने कहा कि हम दो-दो घंटे से लाइन में खड़े हैं,

https://youtu.be/6_DfMOxqLq0

 

परंतु कुछ जान-पहचान के लोग आते हैं और बिना लाइन में लगे अंदर घुस जाते और अपना काम निपटाकर चले जाते है। जबकि उनको भी हमारी तरह लाइन में लगकर अस्पताल प्रशासन की व्यवस्था के तहत काम करना चाहिए। ताकि लोगों को लगे की नहीं यह पीबीएम प्रशासन की व्यवस्था है और इस व्यवस्था में रहकर ही हर उस व्यक्ति को काम करना होगा जिसको यहां से इलाज करवाना है। वीडियों में साफ दिख रहा है एक युवती पर्ची बनाने वाले रुम में जाती है और पर्ची बनाकर तुरंत बाहर आ जाती है जबकि बाहर सैकड़ों लोग अपनी बारी का इंतजार करते ही रहते है लेकिन पर्ची काउंटर के जान पहचान वालों का नंबर पहले आता है और उनकी पर्ची भी पहले बन जाती है। ऐसी व्यवस्था के लिए कौन जिम्मेदार है।

Join Whatsapp 26