
अगर आप मेगा ट्रेड फेयर में नही आये तो आज ही आये और ले जाये अपना लकी ड्रा कूपन, और जीते स्मार्ट फोन व स्मार्ट वॉच व कई अन्य उपहार






बीकानेर। शहर के सार्दुल क्लब मैदान में खुलासा न्यूज पोर्टल व बालाजी ईवेंट कंपनी के तत्वाधान में चल रहे मेगा ट्रेड फेयर में संभव अस्पताल शिवम् रेजिडेसी के तरफ से महिलाओं व पुरुषों के लिए लकी ड्रा कूपन नि:शुल्क दिये जा रहे है। जिसमें स्मार्ट फोन से लेकर कई उपहार निकाले जायेेंगे। खुलास न्यूज पोर्टल के संपादक कुशाल सिंह मेडतिया ने बताया कि कूपन शुक्रवार व शनिवार रात आठ बजे तक ही वितरण किये जायेगें और रविवार को ट्रेड फेयर के समापन समारोह के दौरान ड्रा निकाला जायेगा। अगर आप अब तक मेगा ट्रेड फेयर में नहीं आये तो आज ही आकर अपना लकी ड्रा कूपन लेकर जाये। ट्रेड फेयर में कई आकृषण दुकाने लगी है जहां घरेलू चीजों का बड़ा बाजार लगा है जहां हर प्रकार की वस्तु आपको सस्ते दामों में मिलेगी। वहीं बच्चों के लिए बड़े झुल्ले लगे है।


