Gold Silver

आपको बिजली संबंधी शिकायत है तो यहां करें शिकायत


बिजली संबंधी शिकायत के लिए कॉल सेंटर पर दो अतिरिक्त नम्बरों की व्यवस्था
बीकानेर ।
सीईएसएसी राजस्थान की ओर से अपने कोटा, भरतपुर व बीकानेर के विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली संबंधी शिकायत दर्ज कराने में आसानी के लिए जयपुर स्थित कंपनी के कॉल सेंटर पर दो अतिरिक्त नम्बरों की व्यवस्था की है। कंपनी के सीईओ शांतनु भट्टाचार्य ने बताया कि उपभोक्ता अब 1800-102-1912 तथा 1800-200-1912 के साथ ही 0141-3818000 तथा 0141-4731100 पर भी अपनी बिजली संबंधी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Join Whatsapp 26