
मास्क नहीं पहना तो देना पड़ेगा पोज, फोटो भी होगा वायरल






कोटा. पूरे देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इन सब के साथ पूरे देश में हर सरकार की कोशिश यही है कि सब मास्क लगाए। वहीं, मास्क को लेकर के अलग-अलग तरह से सख्ती देखने को मिल रही है. हर संभव स्तर पर प्रयास भी हो रहे हे लेकिन कोटा जो एजुकेशन हब के नाम से जाना जाता है, यहां एक ऐसी पहल शुरू की गई है, जिसके साथ ही कोचिंग संस्थानों के इलाके में सभी ने मास्क लगाना शुरू कर दिया है।
कोटा मूल तौर पर कोचिंग हब है और हजारों की तादाद में कोचिंग छात्र यहां पर कोचिंग करने के लिए आते हैं. यहां कोचिंग संस्थान और कोटा पुलिस ने एक खास प्रयास शुरू किया है. कोचिंग संस्थानों के इलाके में फोटो फ्रेम लगाए हैं, जो भी शख्स और स्टूडेंट बिना मास्क के नजर आता है, उसे उस फोटो फ्रेम में लाकर उसका फोटो खींचवाया जाता है. बकायदा इस स्टैंडीज के रूप में इन फोटो बूथ पर संदेश लिखा गया है कि मैंने मास्क नहीं लगाया है, मैंने गलती कि है, मुझे माफ करें।
सड़क पर गुजरते, दुकानों पर खरीदारी करते, मैस में आए ऐसे स्टूडेंट्स और आमजन जो मास्क नहीं पहने हुए नजर आते हैं, उन्हें स्थानीय पुलिस सहायता केंद्र पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा पहले तो टोका जाता है. इसके बाद भी यदि कोई स्टूडेंट मास्क नहीं पहनता है तो उसे फोटो बूथ पर बुलाकर उसका फोटो लिया जाता है।
इसके साथ ही बच्चों से समझाइश की जाती है कि अनावश्यक सड़कों पर नहीं घूमे और जब भी निकलें मास्क जरूर पहनें. ऐसा नहीं करने पर आपका फोटो वायरल कर दिया जाएगा. यही नहीं जो मास्क नहीं पहनता उसके दोस्तों और साथ घूमने वाले स्टूडेंट्स से भी कहा जाता है कि एक दूसरे का ध्यान रखें और सभी को मास्क पहनने के लिए कहें।
इस ख़ास पहल का सकारात्मक असर ये है जो सामने आया है, बच्चे एक दूसरे को टोकते हैं, साथ ही फोटो खिंचवाने से बचने के लिए मास्क पहनने लगे हैं. बिना मास्क के अब कोचिंग संस्थानों के इलाके में इक्के-दुक्के लोग और स्टूडेंट्स नजर आते है और उनकी फोटो खींची जाती है।
इस संबंध में एलन स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुकेश सारस्वत ने कहा कि एलन के सीपीओ और विजिलेंस की टीम द्वारा लगातार बाजारों, मैस और हॉस्टल्स में समझाइश की जा रही है. बच्चों को कोविड प्रोटोकॉल्स और गाइडलाइन की पालना के लिए समझाया जा रहा है क्योंकि स्वस्थ और सुरक्षित माहौल देना ही हमारा कर्तव्य है।


