
धुम्रपान के लिए नहीं दिया रुपये तो दुकान में घुसकर रुपये निकालकर की मारपीट






खुलासा न्यूज बीकानेर। धुम्रपान के लिए पैसे नहीं देने पर मारपीट करने और पैसे ले जाने का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में प्रार्थी अनिल पुत्र बालाराम बिश्रोई ने अज्ञात लोगों के खिलाफ नयाशहर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया हैं। घटना प्रार्थी के मकान मुक्ताप्रसाद की हैं। प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया कि अज्ञात आरोपी उसकी दुकान में आया। आरोपी ने आते ही बिड़ी के लिए पैसे मांगे। जब प्रार्थी ने पैसे देने से मना किया तो आरोप आग बबूला हो गया और प्रार्थी के साथ गाली-गलौच करते हुए थाप-मुक्कों से मारपीट की। इस दौरान आरोपी ने प्रार्थी की दुकान में गले से करीब 5 हजार रूपए निकालकर ले गया और जाते-जाते दुकान के शीशे तोड़ दिए। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।


