[t4b-ticker]

अगर आप इन ट्रेनों से कर रहे हो सफर तो पहले पढ़े इस खबर को

अगर आप इन ट्रेनों से कर रहे हो सफर तो पहले पढ़े इस खबर को
बीकानेर। मध्य रेलवे द्वारा कल्याण-लोनावला रेलखण्ड पर कर्जत स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से) गाडी संख्या 20668, जयपुर-यशवन्तपुर रेलसेवा जो दिनांक 11.10.25 को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वसई रोड-कल्याण-इगतपुरी-मनमाड-दौंड़ होकर संचालित होगी। गाडी संख्या 20495, जोधपुर-हडपसर रेलसेवा जो दिनांक 11.10.25 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग उधना-जलगांव-मनमाड-दौंड कॉर्ड लाइन होकर संचालित होगी। रेगुलेट रेलसेवाएं गाडी संख्या 16588, बीकानेर-यशवन्तपुर रेलसेवा दिनांक 30.09.25 को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह मध्य रेलवे पर 01 घंटे रेगुलेट रहेगी। गाडी संख्या 16587, यशवन्तपुर- बीकानेर रेलसेवा दिनांक 12.10.25 को यशवन्तपुर से प्रस्थान करेगी वह लोनावला स्टेशन पर 02 घंटे 35 मिनट रेगुलेट रहेगी। नोट: गाडी संख्या 11090, पुणे-भगत की कोठी रेलसेवा जो दिनांक 12.10.25 को पुणे से प्रस्थान करेगी कर्जत स्टेषन पर ठहराव नहीं करेगी।

Join Whatsapp