
अगर आप अपनी गाड़ी यहां पार्क करने की सोच रहे है, देखें वीडियों…






बीकानेर. तोलियासर भैंरूजी मंदिर के आगे खड़े वाहनों पर अब कार्रवाई शुरू हो चुकी है। यहां तोलियासर भैंरू मार्केट में लोग खरीदारी करने के लिए आते है और वाहन खड़े करके चले जाते है। मजे की बात है कि प्रशासन की ओर से यहां न तो साइन बोर्ड लगाया गया और न ही नो पार्किंग बोर्ड लगाया है। ऐसे में मंदिर व मार्केट में खरीदारी करने के लिए आने वाले लोग वाहन खड़ा कर देते है। नो पार्किंग बोर्ड न होने के कारण यहां अनियंत्रित रूप से वाहन खड़े हो जाते है। इससे लोग असमंजस में रहते है कि यहां गाड़ियां खड़ी करें या न करें। ऐसे में इस मार्केट में खरीदारी करने वाले लोगों की गाड़ियां भी पुलिस प्रशासन की ओर से जब्त की जा रही है।


