[t4b-ticker]

अगर आप टृ- व्हीलर खरीदने की सोच रहे है तो इस शोरुम पर मिल रहा है आकर्षक ऑफर, देखे वीडियों

बीकानेर। रविवार को पुष्य नक्षत्र के अवसर पर टू-व्हीलर के अधिकृत विक्रेता के शोरुम में शानदार कैश बैक के साथ वाहनों की बिक्री हुई। शो-रूम संचालक रामरतन धारणिया ने बताया कि पुष्य नक्षत्र के लिए अब तक 250 से अधिक टू व्हीलर की बिक्री हुई है। टू-व्हीलर विक्रेता राम रतन धारणिया ने बताया कि इस वर्ष अच्छी बिक्री की उम्मीद है उन्होंने बताया कि धनतेरस को अभी बहुत दिन शेष है, इसके बावजूद लोगों ने टू-व्हीलर की बुकिंग करवानी शुरू कर दी है। बुकिंग के आंकड़ों को देखकर ग्राहकों के उत्साह को समझा जा सकता है। धारणियां ने बताया कि हमारे शोरुम में कई ऑफर चल रहे है जिसमें त्यौहारों की उमंग हीरों के संग मेगा लक्की ड्रा है जिसमें कोई भी हीरों की बाइक खरीदने पर एक कूपन दिया जायेगा जिसमें अलग अलग आकर्षक उपहार शामिल है। इसके लिए अलग अलग केश बेक छुट भी है।

Join Whatsapp