
कोविड : शुगर पीडि़त है तो आपके लिए जरूरी खबर, एक्सपर्ट डॉ. सुरेन्द्र वर्मा की राय






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोविड वैक्सीन का टीका लगने के बाद कोरोना की महामारी से बचने की आस हर किसी में है लेकिन कोविड वैक्सीनेशन किसे कराना है किसे नहीं इसे लेकर तरह तरह की भ्रांतियां हैं। इस दिशा में खुलासा न्यूज़ ने संभाग के सबसे बड़े अस्पताल के एक्सपर्ट डॉक्टर सुरेन्द्र वर्मा से बातचीत की और कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित आशंकाओं व भ्रांतियों को भी दूर करने का प्रयास किया है।
कोविड वैक्सीनेशन को लेकर आम लोगों को सही जानकारी देने के उद्देश्य से डॉ. सुरेन्द्र वर्मा ने बताया है कि मधुमेह, उच्च रक्तचाप आदि जैसी बीमारियों की दवा ले रहा है तो वह भी कोरोना वैक्सीन का टीका लगवा सकता है। इनमें से एक या एक से अधिक स्वास्थ्य परिस्थितियों वाले व्यक्तियों को एक उच्च जोखिम वाली श्रेणी माना जाएगा। जो कोरोना संक्रमित रह चुके हैं उन्हें भी कोविड वैक्सीनेशन कराना चाहिए। उन्होंने बताया कि कोविड-19 का टीका लगाने में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतनी चाहिए। साथ ही उन्होंने बताया कि शुगर व हाई ब्लडप्रेशर के मरीज को अगर बुखार नहीं आ रहा है तो तुरंत प्रभाव से टीका लगवाना चाहिए। मेरे पास आने वाले सभी शुगर के मरीजों को जल्द से जल्द कोविड-19 का टीका लगवाने की सलाह दे रहा हूं। कोरोना का टीका बहुत ही महत्वपूर्ण व लाभदायक है। हर एक व्यक्ति को टीका लगवाने का प्रयास करना चाहिए।


