
अगर आप कर रहे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी,तो यह कार्यक्रम है आपके लिये उपयोगी






खुलासा न्यूज,बीकानेर। आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा, राजस्थान द्वारा प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं की सहायता एवं मार्गदर्शन हेतु कार्यक्रम ज्ञान सुधा के अन्र्तगत ऑनलाइन लाइव सेशन्स का शुभारंभ करने जा रहे है। इस लाइव सेशन के अंतर्गत आईएएस संदेश नायक, आईएएस नवीन जैन तथा आईएएस डॉ. समित शर्मा के साथ बीकानेर के नेशनल कॅरिअर काउन्सलर डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली युवाओं को मार्गदर्शन देंगें।डॉ. श्रीमाली कॉलेज शिक्षा विभाग,राजस्थान के द्वारा शनिवार को आयोजित दूसरे सत्र में युवाओं को जीवन में सफलता के सूत्र पर अपना व्याख्यान देंगें। वही प्रथम सत्र में आईएएस डॉ. समित शर्मा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी-छोटी-छोटी बाते पर युवाओं को मार्गदर्शन देंगे। इससे पहले सत्रों में आईएएस सन्देश नायक व आईएएस नवीन जैन युवाओं का प्रतियोगी परीक्षाओं व सफलता पर मार्गदर्शन दे चुके हैं।इस लाइव सेशन का लाइव प्रसारण ज्ञानसुधा कार्यक्रम के यूट्यूब चैनल पर होगा। कॉलेज शिक्षा विभाग, राजस्थान के द्वारा इस लाइव सेशन के लिए डॉ. विनोद कुमार भारद्वाज तथा डॉ. ललिता यादव को समन्वयक बनाया गया है।


