
बीकानेर से जाने वाली इस ट्रेन से आपको भी करना है सफर तो पहले पढ़ लें ये खबर




बीकानेर से जाने वाली इस ट्रेन से आपको भी करना है सफर तो पहले पढ़ लें ये खबर
बीकानेर। दक्षिण पश्चिम रेलवे के देवारागुड्डा-ब्याडगी रेलखंड के समपार फाटक संख्या 222 पर तकनीकी कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण बीकानेर-यशवंतपुर रेलसेवा मार्ग परिवर्तित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 16588, बीकानेर-यशवंतपुर रेलसेवा जो 15 फरवरी को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह पूर्व में परिवर्तित मार्ग गदग-होसापेट-कोट्टूरू -अमरावती कॉलोनी-दावणगेरे के स्थान पर गदग-बल्लारी बाइपास-रायदुर्ग -चिकजाजूर-बिरूर होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा एसएसएस हुब्बली, राणिबेन्नूर एवं दावणगेरे स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।




