Gold Silver

अगर आप शनिवार व रविवार को जयपुर रोड जाने का प्लान कर रहे हो तो पढ़े ये खबर

अगर आप शनिवार व रविवार को जयपुर रोड जाने का प्लान कर रहे हो तो पढ़े ये खबर
बीकानेर । पूनरासर हनुमान मंदिर में भरने वाले मेले के दौरान पदयात्रियों और दर्शनार्थियों की भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में बदला किया गया है। टीआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि 7 से 8 सित. तक पूनरासर जाने वाले वाहन हल्दीराम प्याऊ से नापासर-गुसांईसर-सेरूणा होते पूनरासर जा सकेंगे। वहीं, नौरंगदेसर कच्चे मार्ग पर सेवा संघ वाले वाहन हल्दीराम प्याऊ से जयपुर बाईपास होते श्रीगंगानगर रोड-पेमासर फांटा होकर बंबलू-नौरंगदेसर जा सकेंगे। जयपुर रोड नौरंगदेसर तक सेवा वाले वाहन हल्दीराम प्याऊ से जयपुर बाईपास होकर नौरंगदेसर तक शाम पांच बजे तक जयपुर बाइपास रोड पर प्रवेश कर सकेंगे। सभी सेवा समिति दलों को हाइवे से 50 फीट दूरी पर टेंट लगाने होंगे, ताकि पदयात्रियों को परेशानी न हो और जाम की स्थित न बने।

Join Whatsapp 26