अगर आप बीमार है,तो विडियो कॉलिंग से ले चिकित्सकीय सलाह

अगर आप बीमार है,तो विडियो कॉलिंग से ले चिकित्सकीय सलाह

बीकानेर। कोरोना के कहर से निपटने के लिये केन्द्र,राज्य व जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहे है। तो वहीं निजी अस्पतालें भी अब सामाजिक सरोकार निभाते हुए आगे आ रही है। सादुलगंज स्थिज जीवन रक्षा अस्पताल ने पहल करते हुए बंद के दौरान 24 घंटे चिकित्सकीय सेवाएं देने का निर्णय लिया है। इसके लिये मरीज को अस्पताल भी आने की जरूरत नहीं। मरीज या उसका परिजन वाट्सएप कॉलिंग या विडियो कॉलिंग के जरिये संबंधित चिकित्सक से परामर्श ले सकता है। जीवन रक्षा हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर पवन चौधरी ने आह्वान किया कि लोग घरों में रहकर जनता कर्फ्यू व सटडाऊन में सरकार का सहयोग करें व उन्होंने अपने अस्पताल के सभी चिकित्सकीय विशेषज्ञों को 24 घंटे मरीजों की सेवा के लिए तैयार रहने के लिए कहा तथा साथ बताया कि उनके सभी विशेषज्ञ चिकित्सक जनता को इस मुश्किल घड़ी में ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग व्हाट्सएप कॉलिंग परामर्श निशुल्क 24 * 7 उपलब्ध करवाएंगे। इसके लिये अस्पताल की ओर से मोबाइल नंबर भी उपलब्ध करवाएं गये है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |