अगर आप इन गाडिय़ों में सफर करने जा रहे हो तो यह खबर पढ़े, इन ट्रेनों को किया रद्द

अगर आप इन गाडिय़ों में सफर करने जा रहे हो तो यह खबर पढ़े, इन ट्रेनों को किया रद्द

अगर आप इन गाडिय़ों में सफर करने जा रहे हो तो यह खबर पढ़े, इन ट्रेनों को किया रद्द
बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा अजमेर मण्डल के मदार-पालनपुर रेलखण्ड पर पिण्डवाडा -बनास स्टेशनों के मध्य दिनांक 07.06.24 को ब्रिज संख्या 742 पर आरसीसी बॉक्स डालने हेतु ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी
रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1.गाडी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा दिनांक 06.06.24 व 07.06.24 को रद्द रहेगी।
2.गाडी संख्या 14822, साबरमती-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 07.06.24 व 08.06.24 को रद्द रहेगी।
रीशड्यूल रेलसेवाएं
1.गाडी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 06.06.24 को श्रीगंगानगर स्टेषन से अपने निर्धारित समय से 03 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
रेगुलेट रेलसेवाएं
1.गाडी संख्या 14707, लालगढ-दादर रेलसेवा जो दिनांक 07.06.24 को लालगढ से प्रस्थान करेगी वह जोधपुर-मारवाड जं. के मध्य 01 घंटे 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।

Join Whatsapp 26