
आप करने जा रहे हैं रेल यात्रा तो पढ़ लें यह खबर






खुलासा न्यूज बीकानेर। महा कुम्भ 2025 मेले को देखते हुए रेलवे द्वारा प्रयागराज-बीकानेर-प्रयागराज रेलसेवा के टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन किया जा रहा है। यह रेलसेवा प्रयागराज के स्थान पर सूबेदारगंज से आगमन/प्रस्थान करेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-
1. गाडी संख्या 12403, प्रयागराज-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 11.01.25 से 27.02.25 तक प्रयागराज के स्थान पर सूबेदारगंज स्टेशन से 23.15 बजे बीकानेर के लिए प्रस्थान करेगी।
2. गाडी संख्या 12404, बीकानेर-प्रयागराज रेलसेवा दिनांक 10.01.25 से 26.02.25 तक बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह प्रयागराज के स्थान पर सूबेदारगंज स्टेशन पर 04.40 बजे आगमन करेगी।
3. गाडी संख्या 20403, प्रयागराज-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 10.01.25 से 28.02.25 तक प्रयागराज के स्थान पर सूबेदारगंज स्टेशन से 23.15 बजे बीकानेर के लिए प्रस्थान करेगी।
4. गाडी संख्या 20404, बीकानेर-प्रयागराज रेलसेवा दिनांक 09.01.25 से 27.02.25 तक बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह प्रयागराज के स्थान पर सूबेदारगंज स्टेशन पर 04.40 बजे आगमन करेगी।
यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित, रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगी
खुलासा न्यूज नेटवर्क। उत्तर रेलवे पर लखनऊ मण्डल पर जंघाई, बर्याराम एवं उग्रसेनपुर स्टेषन पर दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्नलिखित रेलसेवा मार्ग परिवर्तित रहेगी-
1. गाडी संख्या 12372, बीकानेर-हावडा रेलसेवा जो दिनांक 12.0.24 को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अपने परिवर्तित मार्ग वाया लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद-वाराणसी होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 14865, वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 12.09.24 को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी-जफराबाद-अयोध्या कैंट-लखनऊ होकर संचालित होगी।
3. गाडी संख्या 14866, जोधपुर-वाराणसी सिटी रेलसेवा जो दिनांक 11.09.24 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया लखनऊ-अयोध्या कैंट -जफराबाद-वाराणसी होकर संचालित होगी।
गुवाहाटी-श्रीगंगानगर-गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में 09 ट्रिप का विस्तार
खुलासा न्यूज नेटवर्क। रेलवे प्रषासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु गुवाहाटी-श्रीगंगानगर-गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में 09 फेरों का विस्तार किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 05636/05635, गुवाहाटी-श्रीगंगानगर-गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में गुवाहाटी से दिनांक 02.10.24 से 27.11.24 तक (09 ट्रिप) एवं श्रीगंगानगर से दिनांक 06.10.24 से 01.12.24 तक (09 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
नोट:- उपरोक्त रेलसेवा के संचालन समय एवं ठहराव पूर्ववत् रहेंगे।


