
अगर आप जा रहे है कोडमदेसर दर्शन करने,तो यह खबर आपके लिये है अहम





खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के चलते जिला प्रशासन की ओर से धार्मिक आयोजनों में भीड़ भाड़ पर प्रतिबंध लगाते हुए अपने घरों पर ही पूजा अर्चना की अपील की है। इसी ऐतिहात के मद्देनजर कोडमदेसर मेले पर मंदिर जाने वाले रास्तों पर आवाजाही की रोक लगा दी है। कोडमदेसर मंदिर की ओर जाने वाले सभी रास्तों को बलिया लगाकर बंद कर दिया गया है और पुलिस भी तैनात की गई है। गंगासिंह विवि,कोलायत रोड के मुख्य मार्गों पर प्रवेश निषेध कर दिया गया है। ट्रस्ट के जेठाराम ने दर्शनार्थियों से अपील की है कि वे प्रशासन की ओर से जारी एडवाजरी की पालना करें ताकि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके। उन्होंने घरों में ही भैरव बाबा की पूजा अर्चना करने का संदेश भैरव भक्तों को दिया है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |