अगर रेलवे प्लेटफॉर्म जा रहे है तो पहले पढ़ ले यह खबर

अगर रेलवे प्लेटफॉर्म जा रहे है तो पहले पढ़ ले यह खबर

खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोविड-19 महामारी के चलते बीकानेर मंडल पर बंद किए गए प्लेटफॉर्म टिकट वितरण को यात्रियों की सुविधार्थ कोविड-19 के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए सात मार्च से पुन: शुरु किया जा रहा है । हालांकि अब यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर जाना महंगा होगा। इसके लिये अब यात्रियों को छोडऩे जाने वालों को तीन गुना टिकट किराया भुगतना पड़ेगा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि कोविड-19 के वर्तमान प्रकोप को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण स्टेशनों पर आमजन की आवाजाही को कम रखने के उद्देश्य से बीकानेर, लालगढ, श्रीगंगानगर,सूरतगढ़,हनुमानगढ़ ,हिसार ,भिवानी व सिरसा स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट का मूल्य अस्थााई रूप से बढाकर 30/- रुपये किया गया है व अन्य स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट का मूल्य पूर्व की भांति यथावत रहेगा ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |