Gold Silver

अगर पीबीएम में जा रहे तो पहले पढ़ ले यह खबर

खुलासा न्यूज,बीकानेर। अगर आप पीबीएम अस्पताल जा रहे है तो आप वहां जाने पहले इस खबर को जरूर पढ़ ले। क्यो ंकि अब यहां किसी भी विंग के आगे पार्किग का शुल्क नहीं लगेगा। राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी अधीक्षक एवं सचिव ने एक आदेश निकालकर पार्किंग ठेके को निरस्त कर दिया है। आदेश में मैसर्स गायत्री कन्स्ट्रक्शन कंपनी चूरू द्वारा पीबीएम चिकित्सालय परिसर में वाहन ठेका संचालन का कार्य निरस्त करते हुए 14 जुलाई से सुबह 10 बजे के बाद पूरे पीबीएम परिसर में रखे सामान को हटाने को कहा है। साथ ही पीबीएम परिसर में पार्किंग का कार्य निशुल्क रहेगा। अगर पार्किंग स्थल पर कोई सामान यदि वाहन ठेका संचालक का पड़ा हो तो उसे अधिग्रहण किया जा सकता है। गौरतलब रहे कि खुलासा ने पीबीएम में पार्किंग व्यवस्था में गड़बड़झाला को लेकर एक खबर का प्रकाशन कर पार्किंग ठेका कंपनी द्वारा पीबीएम प्रशासन को भुगतान नहीं करने के भ्रष्टाचार को उजागर किया था। जिसके बाद पीबीएम प्रशासन हरकत में आकर आखिरकार ठेका निरस्त कर दिया।

Join Whatsapp 26