अगर आप जा रहे हो नेपाल तो अपने पास रखना होगा अब पासपोर्ट

अगर आप जा रहे हो नेपाल तो अपने पास रखना होगा अब पासपोर्ट

नई दिल्ली । भारत और नेपाल के बीच 8 साल बाद रेल सेवा एक बार फिर से शुरू हो गई है। पीएम नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए रेल सेवा का उद्घाटन किया। ये रेल सेवा बिहार के जयनगर से नेपाल के जनकपुर होते हुए कुर्था तक जाएगी। हालांकि यात्रियों के लिए ये सेवा 3 अप्रैल से शुरू होगी। भारत और नेपाल के बीच रेल सेवा कुल 34.9 किलोमीटर लम्बी होगी। इस दौरान यात्रियों को अपने साथ पासपोर्ट रखना अनिवार्य होगा। रेल सेवा के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने कहा रेल सेवा शुरू होने से दोनों देशों के बीच निकटता आएगी।पीएम मोदी ने कहा कि, भारतीय नववर्ष और नवरात्रि के अवसर पर नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा का स्वागत है। उन्होंने कहा देउबा जी भारत के पुराने मित्र हैं। पीएम के तौर पर ये उनकी पांचवी भारत यात्रा है। भारत और नेपाल की दोस्ती हमारे लोगों के आपसी संबंध ऐसी मिसाल विश्व में कहीं और नहीं देखने को मिलती।हमारी सभ्यता, हमारी संस्कृति हमारे आदान प्रदान के धागे प्राचीनकाल से जुड़े हैं। नेपाल की शांति, प्रगति और विकास की यात्रा में भारत एक दृढ़ साथी रहा है और आगे भी रहेगा।देउबा और मेरे बीच इन सब विष्यों के साथ अन्य विषयों पर सार्थक बातचीत हुई। हमने अपने सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर बात की और समीक्षा करने के साथ भविष्य की रूपरेखा पर काम किया।पावर सेक्टर में सहयोग के अवसरों को पूरा लाभ उठाएंगे। हमारा जॉइंट विजन सेगमेंट ऑन पावर कॉर्पोरेशन भविष्य में सहयोग का ब्लू प्रिंट साबित होगा। हमने पंचेश्वर परियोजना में तेज गति से आगे बढ़ने में सहयोग दिया है। हमने भारतीय कंपनियों के जरिए नेपाल के हाईड्रोपावर योजना में और सहभागिता बढ़ाई है।

व्यापार में सहयोग पर सहमति
पीएम मोदी ने कहा, दोनों देशों ने व्यापार और सभी तरह के क्रॉस बॉर्डर कनेक्टिविटी पर सहयोग देने पर सहमति जताई है। ट्रेन सेवा भी इसी कड़ी का हिस्सा है।
Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |