
कंपटीशन एग्जाम देने जा रहे हैं, तो बसों में नहीं लगेगी टिकट







जयपुर। राजस्थान में आने वाले दिनों में प्रतियोगी परीक्षाओं के परीक्षार्थियों के लिए एक राहत भरी ख़बर आ सकती है। राजस्थान परिवहन निगम की तरफ से एक प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जिसमें रोडवेज की बसों में राजस्थान में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के परीक्षार्थियों को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा मिल सकती है।
राजस्थान के परीक्षार्थियों को ही इस सुविधा में प्राथमिकता दी जाएगी। पहले यह सुविधा सिर्फ कुछ भर्तियों में साक्षात्कार के दौरान दी जा रही थी। लेकिन अब परीक्षा देने जाने वाले युवाओं को भी इसका लाभ मिल सकेगा। इसे लेकर राजस्थान परिवहन निगम ने तैयारी शुरू कर दी है।
राज्य सरकार के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने युवाओं को परीक्षा के लिए नि:शुल्क यात्रा की सुविधा देने की तैयारी चल रही है। मुख्यमंत्री महोदय से मैं स्वयं मिलकर आग्रह करूंगा कि, इसे जल्द ही वित्तीय स्वीकृति मिल सके। एक साल में करीब 50 लाख युवा प्रतियोगी परीक्षा देते हैं।
गौरतलब है कि, कांग्रेस सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में सभी परीक्षार्थियों को निशुल्क यात्रा की सुविधा दिए जाने की बात कही थी, जिसके चलते रोडवेज प्रशासन यह प्रस्ताव बनाने में जुटा है। अभी तक केवल यूपीएससी, आरपीएससी और आरएसएमएसएसबी की प्रतियोगी परीक्षाओं में साक्षात्कार के लिए जाने वाले परीक्षार्थियों को ही नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी जा रही थी।
करीब 11 से 12 करोड़ रुपए सालाना होंगे खर्च
रोडवेज प्रशासन जो प्रस्ताव तैयार कर रहा है, उसमें एक प्रतिभागी के एवज में 23 रुपए का खर्च आना बताया गया है। ऐसे में करीब 11 से 12 करोड़ रुपए सालाना का भुगतान राज्य सरकार की तरफ से परिवहन निगम किया जाएगा। उसके बाद ही रोडवेज प्रशासन परीक्षार्थियों को परीक्षा पत्र के आधार पर फ्री यात्रा की सुविधा दे सकेगा।


