Gold Silver

नये साल का जश्न मनाने जा रहे है तो हो जाएं सावधान,ये रहेगी व्यवस्थाएं

खुलासा न्यूज,बीकानेर। अगर आप नववर्ष की पूर्व संध्या पर जश्न मनाने की सोच रहे हो तो थोड़ा सावधान हो जाइए,क्योंकि पुलिस ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर प्रदेश में कड़ा पहरा लगाने और कानून एवं व्यवस्था को बिगाडऩे वाले लोगों को सबक सिखाने की ठान ली है। नववर्ष की पूर्व संध्या पर कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था की है। इसके साथ ही रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा।
शाम 7 बजे बाद बंद हो जाएंगे सभी होटल एवं रेस्टोरेंट:
जिले में कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना में विशेष आयोजनों को छोड़कर सभी प्रकार के आयोजनों पर प्रतिबंध है। शाम 7 बजे बाद सभी प्रतिष्ठान, होटल एवं रेस्टोरेंट बंद रहेंगे। सभी थानाधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर अपने-अपने थाना क्षेत्रों में होटल,रेस्टोरेंट तथा प्रतिष्ठानों पर निगरानी रखें एवं कोविड गााइडलाइन व कर्फ्यू की पालना करवाना सुनिश्चित करें।
कर्फ्यू के दौरान आवाजाही पर रहेगी रोक, हो सकती है गिरफ्तारी:
शहर में नाकाबंदी कर सख्ती से जांच की जाएगी। इसके अलावा नववर्ष की पूर्व संध्या पर शहर के चिन्हित स्थानों पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है। सादा वर्दी में भी पुलिसकर्मी गश्त करेंगे।यदि कोई व्यक्ति कर्फ्यू के दौरान आवाजाही करता हुआ पाया गया तो व्यक्ति की गिरफ्तारी के साथ ही वाहन जब्ती की कार्रवाई भी की जाएगी।
राष्ट्रीय राजमार्गों स्थित रिसोर्ट-होटलें पुलिस के लिये चुनौती
राज्य सरकार के इस आदेश के बाद शहर के बाहर राष्ट्रीय राजमार्गों व धोरों पर स्थित रिसोर्ट पर पिछले कई दिनों से गोठों के दौर चल रहे है। ऐसे में कल यहां भी जश्र को लेकर पुलिस के लिये चुनौती से कम काम नहीं होगा। यहां संचालकों ने उस हिसाब से तैयारियां भी कर रखी है। वैसे तो दिन में पिछले कई दिनों से देशी पर्यटकों की चहल पहल देखने को मिल रही है।
होटल संचालकों में छाई मायूसी
सरकार ने नए साल के जश्न पर पाबंदी लगा रखी है, जिसके चलते बीकानेर के होटलों से रौनक पूरी तरह गायब है। सौ से अधिक होटलों ने नए साल के जश्न के लिए पार्टी आयोजित करने की तैयारी कर रखी थी, लेकिन उन्हें रद्द कर दिया गया है। जिसके चलते होटल संचालकों में मायूसी छाई हुई है। कोरोना महामारी के चलते कई महीनों तक होटल एक तरह से बंद थे और उन्हें आशा थी कि नए साल के जश्न से उन्हें ऑक्सीजन मिलेगी, लेकिन राज्य सरकार के लगाए प्रतिबंध के चलते अब संभव नहीं। होटल एसोसिएशन के सदस्य अजय मिश्रा का कहना है कि दिसंम्बर से बीकानेर में पर्यटक आना शुरू हुए हैं और होटल संचालकों को आशा बंधी थी। दिसंबर के अंतिम दिनों तथा नए साल के पहले सप्ताह में पूर्व बुकिंग के अलावा कमरा मिलना संभव नहीं रहता, लेकिन इस बार स्थिति विपरीत है। न्यू ईयर जश्न पर लगी रोक के चलते नब्बे फीसदी होटलों में बुकिंग नहीं हो पाई।

Join Whatsapp 26