अगर आप आज निकल रहे हो बिना हेलमेट तो हो जाए सावधान, हर गली मोड़ पर मिलेगी पुलिस

अगर आप आज निकल रहे हो बिना हेलमेट तो हो जाए सावधान, हर गली मोड़ पर मिलेगी पुलिस

बीकानेर। बीकानेर में दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा बिना हेलमेट चलने वाले वाहन चालको की होती है। हेलमेट का ना होना अपने आप में दुर्घटना और मृत्यु को निमंत्रण देने के जैसा है। प्रशासन समय-समय पर इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कार्यवाही करती रहती है लेकिन वाहन चालक स्वयं अपनी जिम्मेदारीआज पूरे राज्य में सडक़ दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु में कमी लाने के लिए कल एक सघन अभियान चलाएगी। आज से सम्पूर्ण राजस्थान के साथ क्षेत्र में भी हेलमेट की अनिवार्य रूप से चेकिंग की जाएगी। कल 13 मई को सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक कोई भी दो पहिया वाहन चालक बिना हेलमेट नजर आया तो उसका चालान काटा जाएगा। किसी भी नाबालिक को उसके संरक्षक वाहन ना देवे ऐसे सभी वाहन चालको के चालान काटे जायेंगे।खुलासा न्यूज पोर्टल सभी वाहन चालकों से अनुरोध करता है कि दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहने और किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचें। यह अभियान आप सिर्फ 1 दिन का न समझ कर हमेशा के लिए समझे और हेलमेट को पहनना अपना अनिवार्य नियम बना ले। हमेशा अच्छी क्वालिटी और आई आई मार्क का ही हेलमेट उपयोग करें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |