Gold Silver

अगर कल आप इन क्षेत्रों से जा रहे है तो ये खबर आपके लिए है जरूरी…

बीकानेर. हिन्दू जागरण मंच की ओर से शनिवार 2 अप्रैल को धर्मयात्रा निकाली जाएगी। इस धर्मयात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन व यातायात पुलिस ने यातायात डाईवर्जन का प्लान बनाया है। जिसमें कुंज गेट से फर्नीचर गली तथा फोर्ट डिस्पेंसरी तक नो व्हीकल जोन रहेगा। इसके साथ गंगासिंह जी के स्टेच्यू, कुंज गेट, फोर्ट डिस्पेंसरी तथा फर्नीचर गली के पास यातायात डाईवर्ट रहेगा।
जुलूस के आगमन के दौरान आवश्यकतानुसार सादुलसिंह सर्किल, प्रेमजी पॉइंट, फड़ प्वाइंट, कोटगेट दरवाजा, दाउजी मंदिर, मोहता चौक, नत्थूसर गेट, गोकूलसिंह सर्किल के पास डाईवर्ट रहेगा।
वहीं एमएमग्राउण्ड से पहले वाल्मीकि चौक, विश्वकर्मा गेट व नयाशहर थाना के पास, पानी की टंकी के पास यातायात डाईवर्ट रहेगा।

Join Whatsapp 26