
अगर आपके पास आ रहा है इन नंबरों से कॉल या मैसेज,तो हो जाएं सावधान






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में बढ़ रहे ठगी के मामलों के बीच ठगी करने वाले दिन प्रतिदिन नित नये तरीके अपना रहे है। अगर आपके पास 9330396585 से कॉल आये तो रिसीव नहीं करना है क्योंकि यह कॉल आपको ठगी का शिकार बना सकता है। मामला पूरी तरह से ठगी से जुड़ा हुआ है। स्टेशन रोड़ स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच हैड तरूण शर्मा ने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों से बैंक ग्राहकों के पास 9330396585 नम्बर से कॉल या मैसेज आ रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि आपका अकाउंट बंद कर दिया गया है जिसको चालू करवाने के लिए (जिसका चार्ज 1275 रुपये है) केवाईसी जमा करवाये। शर्मा ने बताया कि इसके अलावा इस नंबरों से ग्राहकों को कॉल करने वाला व्यक्ति अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है। जिसकी पिछले दो-तीन से उनको ग्राहकों की ओर से शिकायतें मिल रही है। शर्मा ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कोटगेट पुलिस को शिकायत की है जिसमें पुलिस ने अपने स्तर पर इस नंबरों की जांच-पड़ताल की तो सामने आया कि कॉल भंटिडा शहर से आ रहा है। ब्रांच हैड ने बैंक के ग्राहकों से अपील की है कि अगर आपको पास इस नंबरों का कोई कॉल या मैसेज आये तो उसका रिप्लाई न करें क्योंकि आप ठगी का शिकार हो सकते है। शर्मा ने बताया कि अगर किसी ग्राहक के पास इस नंबरों से कॉल या मैसेज आता है तो इसकी तुरंत शिकायत पुलिस या बैंक प्रशासन को करें। इसके अलावा किसी अन्य नंबरों से कॉल या मैसेज आये और आपसे आपके बैंक अकाउंट संबंधी जानकारी मांगता है तो उसको किसी प्रकार की जानकारी न दें क्योंकि फोन पर बैंक कभी किसी से जानकारी नहीं मांगता है।


