लैंड्लाइन से मोबाइल पर कॉल कर रहे है तो यह करना होगा जरूरी

लैंड्लाइन से मोबाइल पर कॉल कर रहे है तो यह करना होगा जरूरी

खुलासा न्यूज,बीकानेर। लैंड्लाइन व मोबाइल के लिए पर्याप्त संख्या में नम्बर उपलब्ध करवाने के लिए ट्राई के सुझाव को मानते हुए दूरसंचार विभाग ने 15 जनवरी 2021 से भारत में लैंड्लाइन डायलिंग पैटर्न के अनुसार अब लैंड्लाइन से 10 डिजिट के मोबाइल के पहले “0” डायल करना होगा । यह इंटरस्टेट और इंट्रास्टेट सभी प्रकार के मोबाइल पर लागू होगा।लैंड्लाइन से मोबाइल पर कॉल करने के लिए डायलिंग प्रीफिक्स “0” को सभी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं द्वारा सबसे स्वीकार्य समाधान माना गया है क्योंकि डायलिंग पैटर्न में इस संशोधन से लैंड्लाइन नेटवर्क के आर्किटैक्चर और डेटाबेस में बड़े बदलाव नहीं होंगे।
बीएसएनएल बीकानेर बीए के महाप्रबंधक एन.राम ने बताया कि इस बदलाव से फिक्स्ड कॉल के लिए डायलिंग पैटर्न में कोई बदलाव नहीं होगा। बीएसएनएल ने सभी उपभोक्ताओं को “0” डायलिंग सुविधा प्रदान कर दी है इसमें उपभोक्ता को मोबाइल नंबर डायल करने से पहले “0” डायल करना होगा। इस बदलाव से लगभग 2.544 बिलियन नंबरिंग संसाधन मोबाइल सेवाओं के लिए उत्पन्न होंगे।
बीकानेर बीए के महाप्रबंधक  एन.राम ने बताया कि बीएसएनएल के लैंड्लाइन उपभोक्ता ,प्लान 249 (ग्रामीण) एवं 329 (अन्य सभी) के माध्यम से किसी भी नेटवर्क पर असीमित कॉल कर सकते हैं एवं अन्य प्लान के उपभोक्ता मात्र 98 के एड ऑन प्लान को शामिल कर किसी भी नेटवर्क पर असीमित कॉल कर सकते हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |