
बीकानेर / जॉब के लिए एप्लाई कर रहे हैं तो हो जाइए सावधान






अगर आप भी सोशल मीडिया से मिलने वाली किसी जॉब के लिए एप्लाई कर रहे हैं तो हो जाइए सावधान। जिले के राजियासर थाना क्षेत्र में एक ऐसा ही ठग गिरोह पकड़ा है जो सोशल मीडिया पर जॉब दिलाने के नाम पर ठगी करता था। जिले की राजियासर पुलिस ने गुरुवार देर रात इस ठग गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया। यह गिरोह लोगों को सोशल मीडिया पर दिए विज्ञापन से झांसे में लेता और नौकरी दिलाने के नाम पर अपने शिकार से रुपए ठग लेते। इन लोगों का जाल देश के कई हिस्सों में फैला हुआ है। पुलिस अभी इनसे पूछताछ कर रही है। पूछताछ में कई नए खुलासे सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है।
ऐसे लेते थे झांसे में
ये लोग सोशल मीडिया के माध्यम से आने वाले अपने शिकार को पहले झांसे में लेते और जब शिकार पूरी तरह इनके झांसे में आ जाता तो उसे नौकरी के बारे में बताते। इस दौरान उसे नौकरी में बड़ी रकम वेतन के रूप में देने का वायदा किया जाता वहीं इस नौकरी के लिए मैंबरशिप देने आदि कई अन्य तरीके से रुपए मांगे जाते। इनका शिकार बने व्यक्ति नौकरी के झांसे में इन्हें रुपए जमा करवाते रहते और जब बड़ी रकम जमा हो जाती तो फोन से संपर्क भी बंद कर देते।
मामला जानकारी में आया तो की कार्रवाई
राजियासर थाने के विनेाद कुमार ने बताया कि उनके थाना क्षेत्र में इससे संबंधित कोई मामला तो नहीं था लेकिन उन्हें इस इलाके में ऐसे लोगों की एक्टिविटी की जानकारी मिली थी। इस पर छतरगढ़ फांटे के पास एनएच-62 पर कार सवार लोगों को रोका गया। इनकी गतिविधिया सस्पेक्टेड लगने पर तलाशी ली तो इनके पास ग्यारह मोबाइल बरामद हुए। इस पर पुलिस का शक और पुख्ता हो गया और पुलिस पांचों को थाने ले आई। इनके पास मिले फोन चैक किए तो इसमें कॉल डिटेल में कई ऐसी जानकारियां मिली जो इनके ठग गिरोह से जुड़े होने की ओर इशारा करती थी। सख्ती से पूछताछ की तो इन लोगों ने माना कि ये जॉब दिलाने का झांसा देकर ठगी करते हैं।
ये लोग हुए हैं गिरफ्तार
गिरफ्तार हुए पांचों लोग गांव भोपालपुरा के रहने वाले हैं। इनमें भोपालपुरा का विनोद कुमार (40) पुत्र कानाराम, मुकेशकुमार (22) पुत्र राजाराम, कमलेश (30) पुत्र कानाराम, सुरेंद्र कुमार (25) पुत्र हनुमानाराम तथा राधेश्याम (24) पुत्र राजाराम शामिल हैं। इनके पास 11 मोबाइल, एक कार तथा रुपए का हिसाब-किताब लिखा रजिस्टर बरामद हुआ है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।


