
अगर आप भी किसी को मनावता के नाते दे रहे हो लिफ्ट तो पढ़ें पहले ये खबर, कही मुश्बित में ना पड़ जाये





बीकानेर। यदि आप मानवता के नाते यदि किसी को लिफ्ट दे रहे है तो सोच समझकर दीजिएगा अन्यथा आपके साथ भी ऐसा हो सकता है। यह तो वहीं बात हुई कि होम करते हुए हाथ जला लिए कमोबेश ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां युवती को लिफ्ट देना एक युवक को भारी पड़ गया। लिफ्ट लेने वाली युवती युवक को अपने घर ले गई। जहां पहले से मौजूद लोगों ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया तथा रुपये झाड़ लिए बाद में वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए मोटी रकम की मांग की। यह मामला श्रीगंगानगर शहर की पुरानी आबादी क्षेत्र का है। आरोपी युवती ने युवक को अपने घर बुलाया। जहां उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसकी जेब में रखे 3800 रुपये निकाल लिए। आरोपी महिला ने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए युवक से ढाई लाख रुपये की मांग की। किसी तरह से पीडि़त युवक आरोपियों के चंगुल से निकलकर पुलिस थाने पहुंचा और पुलिस को आपबीत्ती सुनाई। बताया जा रहा है कि यह मामला 08 फरवरी का है।
युवक सेतिया कॉलोनी हाल केसरीसिंहपुरा का रहने वाला है। उसने बताया कि वह श्रीगंगानगर आया हुआ था। जहां केदार चौक इलाके में उसको एक महिला मिली। वह उसको जानता नहीं था। महिला ने बीमार होने का हवाला देते हुए युवक से मोटरसाइकिल पर लिफ्ट मांगी। मानवता के नाते उसे उस महिला को लिफ्ट दे दी। महिला उसको केदार चौक स्थित अपने मकान पर लेकर गई। जहां पहले से तीन युवक मौजूद थे। आरोप है कि इन्होंने उसको बातों में उलझाकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। जिसको वायरल करने की धमकी देते हुए उसकी जेब में रखे 3800 रुपये निकाल लिए। आरोपियों ने उससे ढाई लाख रुपयों की मांग की। रुपये नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

