
अगर आप भी वजन कम करने की गोलियां खा रहे है तो हो जाये सावधान, पढ़े पूरी खबर






चेन्नई। एक दुखद घटना में चेन्नई के ताम्बरम में कथित तौर पर वजन घटाने वाले गोलियों का सेवन करने से बुधवार को 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई। श्रीपेरंबदूर के पास सोमंगलम में रहने वाला सूर्या नाम का युवक एक निजी दूध की दुकान पर काम करता था। पुलिस ने कहा कि उसके दोस्त उसके मोटापे का मजाक उड़ाते थे, जिसके कारण उसने गोलियां खाकर वजन कम करने का फैसला किया, लेकिन बिना प्रिस्क्रिप्शन की वजन घटाने वाली गोलियां उसकी मौत का कारण बन गई।
दोस्त से लिया सुझाव
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने निजी कंपनी के अधिकारियों को दवाओं की खुराक और सामग्री के बारे में पूछताछ के लिए बुलाया है। पुलिस की मानें तो सूर्या वजन घटाने के लिए डॉक्टरों और स्थानीय चिकित्सकों से परामर्श कर रहा था और अपने दोस्त से सुझाव लेने और ऑनलाइन ब्राउजिंग करने के बाद उसने 22 दिसम्बर से वजन घटाने की गोलियां लेना शुरु कर दिया। उसने गोलियां ऑनलाइन खरीदी और 10 दिनों में उसका वजन काफी कम हो गया, लेकिन गोलियों की वजह से वह काफी कमजोर हो गया था।
नए साल में पड़ गया बीमार
नए साल के दिन सूर्या गंभीर रूप से बीमार पड़ गया और गंभीर हालत में उसे राजीव गांधी सरकारी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसे आईसीयू में रखा गया था, लेकिन मंगलवार को इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गई। सूर्या के पिता पालयम की शिकायत के आधार पर सोमंगलम पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है। पुलिस का कहना है कि मौत की सही वजह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगी।


