
बीकानेर: आपको भी करना है इन ट्रेनों में सफर तो पढ़ें ये खबर





बीकानेर: आपको भी करना है इन ट्रेनों में सफर तो पढ़ें ये खबर
बीकानेर। उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल पर दिल्ली शाहदरा-साहिबाबाद रेलखंड के मध्य पुल संख्या 241 बी पर तकनीकी कार्य के चलते 23 सितंबर को ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान कई रेल सेवाएं रद्द, मार्ग परिवर्तित, रीशेड्यूल और रेगुलेट रहेंगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 22 सितंबर को लालगढ़ से प्रस्थान किया जो नए मार्ग शकूरबस्ती-नई दिल्ली-तिलकब्रिज-साहिबाबाद होते हुए संचालित हुई।
इसी प्रकार बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस 22 सितंबर को बाड़मेर से प्रस्थान किया, वह नए मार्ग दिल्ली कैंट-दिल्ली सराय-नई दिल्ली-तिलकब्रिज-साहिबाबाद तक संचालित हुई। जम्मूतवी-बाड़मेर एक्सप्रेस, जो 22 सितंबर को जम्मूतवी से अपने निर्धारित समय से 1 घंटे की देरी से रवाना हुई। रेगुलेट गाड़ी की बात करें तो गाड़ी संख्या 14321, बरेली-भुज एक्सप्रेस 23 सितंबर को बरेली से प्रस्थान करने वाली यह गाड़ी साहिबाबाद स्टेशन पर 10 मिनट रोकी जाएगी।

