आप भी करते हैं चार्जिंग में लगे हुए मोबाइल का इस्तेमाल तो पढ़ लें यह खबर

आप भी करते हैं चार्जिंग में लगे हुए मोबाइल का इस्तेमाल तो पढ़ लें यह खबर

खुलासा न्यूज नेटवर्क। मोबाइल में चार्जर की पिन लगाकर प्लग को जैसे ही बिजली बोर्ड में लगाया तो तेज ब्लास्ट हुआ। इस ब्लास्ट में मोबाइल, चार्जर और बिजली का सॉकेट सब धमाके से उड़ गए। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि पूरा बोर्ड युवक की छाती पर गिर पड़ा। उसके सीने की चमड़ी जल गई और मांस बाहर आ गया। परिजन दौड़कर पहुंचे तो युवक अचेत पड़ा था। हॉस्पिटल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना रविवार दोपहर 1:30 बजे बांसवाड़ा शहर से 12 किलोमीटर दूर मलवासा गांव में हुई। इस घटना में जगमाल (44) की मौत हो गई।

जगमाल के भांजे मोतीलाल ने बताया किजगमाल स्मार्ट फोन को चार्ज कर रहे थे। उस वक्त उनके पिता कानजी, मां, पत्नी कम्मो और दो बेटे घर के बाहर पेड़ के नीचे बैठे थे। जगमाल कमरे में मोबाइल को चार्जिंग में लगाने के लिए पहुंचे। मोबाइल को चार्ज में लगाते ही ब्लास्ट हुआ। तेज आवाज सुनकर परिजन और मैं दौड़कर पहुंचा। कमरे में मोबाइल के टुकड़े बिखरे हुए थे। जगमाल फर्श पर अचेत पड़ा था। उसके सीने पर बिजली का बोर्ड पड़ा था। मैंने बोर्ड को लात मारकर दूर किया। बाहर जाकर बिजली के कनेक्शन का तार हटा दिया।

परिजनों के साथ घायल जगमाल को लेकर बांसवाड़ा के एमजी हॉस्पिटल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद घरवालों को सौंप दिया। इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जगमाल की आकस्मिक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जगमाल पिता कानजी के साथ मजदूरी कर परिवार के पालन-पोषण में मदद करता था। जगमाल की बेटी की शादी हो चुकी है। घर में 15 और 16 साल के दो बेटे हैं, जो पढ़ाई कर रहे हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |