Gold Silver

अगर राजस्थान में वसुंधरा को मिली कमान, बीकानेर के इस विधायक का टिकट कटना तय, देखें वीडियों…

बीकानेर. एक तरफ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बीकानेर संभाग के दौरे पर आए हुए है। मंगलवार को सूरतगढ़ में सम्मेलन के दौरान मंच पर नड्डा व वसुंधरा राजे के पास बैठना भी चर्चा का विषय बन गया है तो दूसरी तरफ मंच से वसुंधरा राजे ने बीकानेर के लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा का नाम नहीं लेना भी संभाग के साथ जिले में भी चर्चा का विषय बन गया है। जबकि बीकानेर जिले के दो विधायकों का नाम लिया गया। ऐसे में राजनीतिक गलियारों में इसके कई मायने लगाए जा रहे है। वसुंधरा राजे का लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा का नाम नहीं लेना बहुत बड़ी बात है। इससे यह मायने में लगाए जा रहे है कि बीजेपी राजस्थान में अगर वसुंधरा राजे को कमान मिली तो बीकानेर के विधायक का टिकट कटना तय माना जा रहा है। जानकारों की मानें तो मंच से भाषण के शुरूआत में वसुंधरा राजे बीकानेर संभाग के साथ जिले के सभी बीजेपी विधायकों व सांसदों के नाम लिए थे, लेकिन लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा का नाम नहीं लिया था। ऐसे में विधायक भी उखड़े-उखड़े नजर आए। वसुंधरा राजे ने मंच से बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल का नाम लिया। बीकानेर पूर्व विधासभा क्षेत्र की विधायक सिद्धि कुमारी का नाम लिया था, जबकि वे इस कार्यक्रम में मौजूद भी नहीं थी। इसके अलावा नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई का भी वसुंधरा राजे ने नाम लिया।

Join Whatsapp 26